DU में गोबर विवाद का नया सीन! DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के दफ्तर-बाथरूम की दीवारों को लीपा

Lakshmibai College Cow Dung: डूसू के अध्यक्ष रौनक खत्री छात्रों के साथ कॉलेज की प्रिंसिपल के ऑफिस में जाते हैं और दीवारों पर गोबर लगा देते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष और NSUI नेता रौनक खत्री ने लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगा दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो प्रत्युषा वत्सला ने क्लास की दीवारों पर गोबर लगा दिया. इसके बाद मंगलवार (15 अप्रैल) को डूसू अध्यक्ष प्रिंसिपल के दफ्तर में गोबर लेकर पहुंच गए. इस दौरान कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल और रौनक खत्री के बीच बहस का वीडियो भी सामने आया है.
क्या आप इस कॉलेज के छात्र हैं- वाइस प्रिंसिपल ने पूछा
प्रिंसिपल ऑफिस में मौजूद वाइस प्रिंसिपल प्रो लता शर्मा कहती हैं, ‘मैम अभी नहीं हैं. आप उनकी गैरमौजूदगी में कुछ मत करिए.” इस पर रौनक खत्री कहते हैं, “क्यों नहीं हैं? बच्चे के बिना क्लासरूम में गोबर लगाया गया, बच्चे तो नहीं थे.” इस पर वाइस प्रिंसिपल जवाब देती हैं, “क्लासरूम कॉलेज का है, क्या आप इस कॉलेज के छात्र हैं?”